“उत्तराखंड: ट्रक-कार टक्कर में 6 की दर्दनाक मौत, एक घायल अस्पताल में भर्ती”
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
देहरादून (उत्तराखंड), 12 नवम्बर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना थाना कैंट क्षेत्र के ओएनजीसी चौक पर हुई, जहां एक इनोवा कार और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 7 में से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं, जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान सिद्धेश अग्रवाल के रूप में हुई है, जिनका इलाज जारी है। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस और बचाव कर्मियों को शव निकालने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हादसे में मारे गए छात्र-छात्राओं में से कुछ दिल्ली और कुछ हिमाचल प्रदेश के थे। मृतकों के शवों को दून अस्पताल और महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मृतकों के नाम:
- गुनीत (उम्र 19, देहरादून)
- कुणाल कुकरेजा (उम्र 23, चंबा, हिमाचल प्रदेश)
- ऋषभ जैन (उम्र 24, देहरादून)
- नव्या गोयल (उम्र 23, देहरादून)
- अतुल अग्रवाल (उम्र 24, देहरादून)
- कामाक्षी (उम्र 20, देहरादून)
घायल:
- सिद्धेश अग्रवाल (उम्र 25, देहरादून)
यह हादसा देहरादून के लिए एक बड़ा झटका है और सभी को गहरे दुख में डुबो देने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।