उत्तराखंड क्राइम नैनीताल हल्द्वानी

नैनीताल पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार।

Spread the love

नैनीताल पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देशों के तहत नैनीताल पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ अलर्ट मोड में काम कर रही है। SSP के आदेश पर जनपद में अराजकतत्वों और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, साथ ही पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष वित्तीय सहायता के लिए मुख्यमंत्री ने जताया केंद्र का आभार

 

इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के मार्गदर्शन में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पास चेकिंग के दौरान एक युवक से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिन्दा 315 बोर का कारतूस बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए मुख्यमंत्री दुकानों में खरीदारी करने पहुंचे।

 

गिरफ्तार युवक का नाम आकाश रस्तोगी (24 वर्ष), निवासी हरिपुर शिवदत्त कॉलोनी, पोस्ट अर्जुनपुर, जिला नैनीताल है। उसे अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और थाना हल्द्वानी में 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट में कृषि विभाग ने 80 प्रतिशत सब्सिडी पर महिला कृषकों को उपलब्ध कराई मोटा अनाज प्रसंस्करण इकाई

 

बरामद सामग्री:

  • 1 अदद 315 बोर तमंचा
  • 1 अदद जिन्दा 315 बोर कारतूस

पुलिस टीम:

  1. उ.नि. भुवन सिंह राणा, प्रभारी चौकी मंडी
  2. कानि. अरुण राठौर
  3. कानि. ललित मेहरा

यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जो जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।