उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

तुलसी पूजन और श्रृंगार से गूँजा रामनगर, महिलाओं ने की पारंपरिक आराधना

Spread the love

तुलसी पूजन और श्रृंगार से गूँजा रामनगर, महिलाओं ने की पारंपरिक आराधना। 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में देव उठावनी एकादशी का पर्व नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नेहा अग्रवाल, आरती अग्रवाल एवं रश्मि अग्रवाल ने अपने निवास पर विधिवत तुलसी पूजन एवं श्रृंगार कार्यक्रम का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें 👉  खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर हो जोर — जिलाधिकारी

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विष्णु और माता तुलसी की आरती से हुआ। पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार तुलसी माता का श्रृंगार किया गया — उन्हें लाल चुनरी, गहनों, फूल-मालाओं और दीपों से सजाया गया। तुलसी चौरा को रंगोली और दीपमालाओं से आकर्षक रूप दिया गया, जिससे पूरा वातावरण दिव्यता और भक्तिभाव से भर उठा।

नेहा अग्रवाल ने बताया कि तुलसी पूजन के दौरान माता को बिंदी, चूड़ी, कंगन और सिंदूर अर्पित कर विवाह स्वरूप पूजा की जाती है।
आरती अग्रवाल ने कहा कि पूजा के दौरान श्री हरि नाम संकीर्तन और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिलाओं और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम और नयना देवी मंदिर में पूजा के बाद राष्ट्रपति मुर्मू दिल्ली के लिए हुईं रवाना।

रश्मि अग्रवाल ने बताया कि “देव उठावनी एकादशी वह दिन है जब भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा से जागते हैं। इस दिन तुलसी पूजन से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है।”

यह भी पढ़ें 👉  सरदार पटेल जयंती पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मिला सम्मान, प्रदर्शनी में दिखी देश की विकास यात्रा

इस अवसर पर नेहा अग्रवाल, आरती अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, खुशबू, पारुल, ममता, गौरी अग्रवाल, पारस अग्रवाल, शुभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मनु अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया तथा सभी भक्तों ने तुलसी माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।