उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

सुशासन सप्ताह’ के तहत भीमताल में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

सुशासन सप्ताह’ के तहत भीमताल में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम आयोजित

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देेशों क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल द्वारा ’सुशासन सप्ताह’ – प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन अवधि (दिनांक 19 से 24 दिसम्बर, 2024) में ’’सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन नगारी गांव, भीमताल के राजकीय प्राइमरी विद्यालय में किया गया। जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा गांव के लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  ईएच पैथी के जनक डॉ. मैटि की जयंती पर डॉ. जफर सैफी को मिला सम्मान

 

 

 

तत्पश्चात् उन्होंने लोगों से ग्रामीण इलाकों में हो समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से खराब सड़कों का सुधार, जल जीवन मिशन के तहत पानी की लाईन के कार्य में लापरवाही और शिकायत का निराकरण करने, राजकीय प्राइमरी विद्यालय, तल्ला तिरछाखेत में 1 शौचालय का निर्माण कराये जाने, विद्यालय की छत की मरम्मत आदि की मांग की ।जिस पर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही समस्याओं के निस्तारण करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: करन मेहरा बोले, 'डबल इंजन सरकार ने देवभूमि को किया बदनाम'