उत्तराखंड देहरादून सियासत

मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान, ब्लड कैंसर पीड़ित बालक को मिलेगा सरकारी सहयोग

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान, ब्लड कैंसर पीड़ित बालक को मिलेगा सरकारी सहयोग

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता कृ ब्लड कैंसर पीड़ित बालक के उपचार हेतु परिजनों से की बात, हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपनी मानवीय संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय दिया। मुख्यमंत्री जी ने कोटद्वार (जिला पौड़ी गढ़वाल) निवासी श्रीमती प्रीति नेगी से दूरभाष पर वार्ता कर उनके 12 वर्षीय पुत्र सुशांत नेगी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  जनता के प्रति निरंतर उत्तरदाई बने रहना संसदीय प्रणाली की शक्ति भी और चुनौती भी

श्रीमती प्रीति नेगी ने अपने पुत्र, जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है, के उपचार हेतु सहायता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र प्रेषित किया था। पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने व्यक्तिगत रूप से श्रीमती नेगी से संपर्क साधा और बालक सुशांत के उपचार की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  25वीं स्थापना वर्षगांठ पर नैनीताल में पांच दिवसीय बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण शुरू

मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ी है और किसी भी असहाय परिवार को अकेला महसूस नहीं होने देगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा सुशांत के उपचार में हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टि.सी. के निर्देशन में जनपदभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन

 

 

मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर बालक के उपचार हेतु यथाशीघ्र मदद उपलब्ध कराई जाए, ताकि उसके उपचार में कोई बाधा न आए।

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह कदम प्रदेश में जनसरोकारों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता का एक और उदाहरण है।