“नशा मुक्ति अभियान: जेल में नशे के संबंध में प्रश्न सर्वेक्षण”
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
कारागार निरुद्ध बंदियों से प्रश्न सर्वेक्षण*
माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड एवम माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य में , नशे के बढ़ते मामलो की रोकथाम के दृष्टिगत,जागरूकता के उद्देश्य से दिनांक 11.03.2024 से 18.03.2024तक संचालित विशेष नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत माननीय जिला न्यायाधीश महोदय/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार जिला नैनीताल में निवासरत ऐसे नशे के आदि जो जिला कारागर मे निरुद्ध है
के संबंध में पराविधिक स्वयंसेवक यशवंत कुमार ,कु0 अंबिका ,जेल पराविधिक स्वयंसेवक एन .कुमार द्वारा नशा मुक्ति अभियान सर्वेक्षण किया गया जिसमें जेल में बंद कैदियो से नशे को प्रेरित करने वाली चीज ,वह किस कारण से नशा किया, किस-किस प्रकार का नाश किया गया , क्या नशीली दवा इत्यादि नशे के मादक पदार्थ हो को छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, इत्यादि प्रश्न सर्वेक्षण किया गया । नशा मुक्ति अभियान सर्वेक्षण में जेल अधीक्षक तथा महेंद्र बोरा इत्यादि उपस्थित रहे।