उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर पुलिस ने लगातार फरार चल रहे अभि0 को  राजौरी जम्मू कश्मीर से किया गिरफ्तार।

Spread the love

रामनगर पुलिस ने लगातार फरार चल रहे अभि0 को  राजौरी जम्मू कश्मीर से किया गिरफ्तार।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

वर्ष 2022 से लगातार फरार चल रहे अभि0 को रामनगर पुलिस ने राजौरी जम्मू कश्मीर से किया गिरफ्तार – थाना हाजा पर वादी सैय्यद रिजाय हुसैन नि0 गुलरघट्टी रामनगर द्वारा एक किता तहरीर बाबत अभि0गणो द्वारा BTT GLOBAL WORLD ONLINE कम्पनी का लिंक भेजकर फेसबुक व व्हाटसएप के माध्यम से एप डाउनलोड कराकर एप मे पैसे इन्वेस्ट करने को कहकर 05 डॉलर प्रतिदिन कमाने का लालच देकर वादी व अन्य लोगो के साथ कुल 17 लाख रूपये की धोखाधडी करने के सम्बन्ध मे तहरीर दी जिस पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 18/22 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देशन में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई 07 किलो से अधिक चरस के साथ 05 तस्कर गिरफ्तार

 

 

उक्त अभियोग मे प्रकाश मे आए अभि0 अब्दुल परवेज पुत्र कदीर हुसैन नि0 मं0नं0 12 मंजाकोट जिला राजौरी जम्मू कश्मीर को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया था व अन्य दो सह अभियुक्तगण 1. मौ0 ताहिर अनवर व 2. मुजम्मिल हुसैन चौधऱी लगातार फरार चल रहे थे । दौराने विवेचना विवेचक व0उ0नि0 मनोज नयाल द्वारा मा0न्या0 से एऩ0बी0डब्लू, तथा कुर्की वारण्ट लिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूकता अभियान जारी रखने के दिये निर्देश।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण व अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मौ0 मुजम्मिल चौधरी पुत्र मौ0 हुसैन नि0 गलहोती थाना मंजाकोट जम्मू कश्मीर की सम्पत्ति की कुर्की की गई तथा अभि0 मौ0 ताहिर अनवर पुत्र मौ0 अनवर नि0 चम्बीत्राड़ थाना राजौरी जिला राजोरी जम्मू कश्मीर हाल नि0 वार्ड नं0 1 गुज्जर मौहल्ला, थाना राजौरी जिला राजौरी जम्मू कश्मीर को राजौरी से गिरफ्तार किया गया। जिसे मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र पांडे ने जनता से मांगा समर्थन

 

गिरफ्तारी टीम – व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
कानि0 महबूब आलम