उत्तराखंड क्राइम

खोए मोबाइल लौटाकर वनभूलपुरा पुलिस बनी मिसाल, जनता ने जताया आभार

Spread the love

खोए मोबाइल लौटाकर वनभूलपुरा पुलिस बनी मिसाल, जनता ने जताया आभार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए खोए हुए मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को वापस सुपुर्द किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मीट प्रकरण में रामनगर पुलिस की सख्ती, पाँच अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश।

पिछले दो–तीन माह के भीतर क्षेत्र में मोबाइल गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। शिकायतकर्ताओं — वसीम, संध्या सिरसवाल, इरफान, सलीम एवं अक्सा — ने अपने मोबाइल फोन खोने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

थाना प्रभारी श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में वनभूलपुरा पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की तकनीकी सहायता से मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर कुल 05 मोबाइल फोन बरामद किए। सोमवार को सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को थाना परिसर में विधिवत सुपुर्द किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  आंदोलनकारियों में आक्रोश — मुख्यमंत्री को आमंत्रण के बावजूद सम्मेलन में नहीं पहुँचे।

मोबाइल प्राप्त करने पर नागरिकों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— “हमें अपने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन पुलिस की मेहनत और तत्परता से यह संभव हुआ।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना  रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों  के परिजन सम्मानित

जनपद पुलिस की इस सराहनीय पहल से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है