यातायात व्यवस्था सम्भालने के बजाय मोटरसाइकिल में बैठ मोबाइल में बात करने में मस्त पुलिस कर्मी को SSP ने किया सस्पेंड।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
*थाना प्रभारी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों को कड़े निर्देश*
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* आज नैनीताल शहर की *यातायात व्यवस्था का दौरे* पर निकले। *तल्लीताल डॉट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति* एवं ड्यूटी पर तैनात चीता मोबाइल में कांस्टेबल अनूप सिंह यातायात व्यवस्था सम्भालने के बजाय *मोटरसाइकिल में बैठकर मोबाइल में बात करने में मस्त* देख *एसएसपी नैनीताल द्वारा ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर उक्त कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश* दिए हैं।
*तल्लीताल थाना प्रभारी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों को* यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने एवम अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अपनी *ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतें हेतु कड़े निर्देश* दिए हैं।