उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

काशीपुर में ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक मेडिकल स्टोर सील, दो पर कार्रवाई तय।

Spread the love

काशीपुर में ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक मेडिकल स्टोर सील, दो पर कार्रवाई तय।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर सोमवार शाम काशीपुर में ड्रग विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में अनियमितताएं पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया, जबकि दो मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी फाइलों में चरती रही गाय-भैंस, असल में गायब थे वन गुर्जर!

ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार और नैनीताल की ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में चली इस छापेमारी के दौरान डॉक्टर लाइन क्षेत्र में दो मेडिकल स्टोर संचालक दवाओं की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज पेश नहीं कर सके। नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए दोनों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इसी क्षेत्र में एक अन्य मेडिकल स्टोर संचालक को बिल प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। वहीं, श्मशान घाट रोड स्थित गंगा बाबा मंदिर के पास एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस सत्यापन नहीं मिलने पर तत्काल प्रभाव से उसे सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक।

टीम में शामिल अधिकारी:

इस छापेमारी में एएनटीएफ रुद्रपुर के कौशल भाकुनी, ड्रग इंस्पेक्टर निधि शर्मा, हर्षिता, शुभम कोटनाला, पंकज पंत, पूजा रानी, अर्चना गहतोड़ी, पूजा जोशी, कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी, एएसआई प्रकाश सिंह बोरा, कांस्टेबल प्रेम सिंह, और तहसील प्रशासन काशीपुर की टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उत्तराखण्ड दौरे पर, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत।

ड्रग इंस्पेक्टर का बयान:

ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोरों में दवाओं की बिक्री संबंधी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। जो भी संचालक नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेंगी।