उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

लिटिल चैम्प सोमांश डंगवाल के रामनगर पहूँचने पर बच्चो ने किया जोरदार स्वागत।

Spread the love

लिटिल चैम्प सोमांश डंगवाल के रामनगर पहूँचने पर बच्चो ने किया जोरदार स्वागत

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

शहर रामनगर का लिटिल चैम्प सोमांश डंगवाल आजकल अपनें घर रामनगर (उत्तराखंड) आया हुवा है, जिस कारण उससे मिलने वालो की भीड़ लगी हुई है, जो जहाँ उससे मिलता है सेल्फी और ऑटोग्राफ की डिमांड करने लगता है, आज़ सोमांश बॉलीवुड का उभरता सितारा है, हाल ही मे सोमांश को मिले यू ट्यूब शिलवर बटन की वजह से उनके फेंस की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है, अपनी मृदल भाषा और सामान्य स्वभाव के कारण वो बच्चों के साँथ साँथ बड़े लोगो के भी बहुत प्रिय है।

यह भी पढ़ें 👉  भानगर्वी रावत: प्रतिभाशाली खिलाड़ी, ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल विजेता।

 

 

सोमांश के पिता निवर्तमान सभासद भुवन डंगवाल बताते है की सोमांश अपनें शहर और प्रदेश से हमेशा जुड़े रहे इस वजह से सोमांश से किसी के भी मिलने की कोई मनाही नहीं है,ेएक सामान्य व्यक्ति की तरह ही सभी उससे मिल सकते है, उन्होंने बताया की सोमांश का स्कूल भी उन्होंने आज़ तक इसी वजह से नहीं बदला,वह आज़ भी रामनगर स्तिथ ओक बड्स मे ही पढ़ता है,जब भी वह रामनगर आता है वह अपनें अध्यापको से,दोस्तों से मिलने विद्यालय जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल गेम्स में भार्गवी रावत का शानदार प्रदर्शन, टीट्राथल में जीते 4 मेडल।

 

वह उसे एक एक प्रसिद्ध कलाकार होने के साँथ साँथ एक मिलनसार और सःह्रदय व्यक्ति भी बनाना चाहते है।सोमांश की बढ़ती प्रसिद्धि उसके अंदर किसी तरह का गलत भाव पैदा ना कर दे,वह इस पर हमेशा ध्यान भी देते है।वह उनके किसी से भी मिलने पर कोई पाबन्दी नहीं लगाते, सोमांश की माता कंचन डंगवाल स्वयं ेएक कुशल गृहणी होने के साँथ साँथ सोमांश के आचारण और व्यवहार पर विशेषतः ध्यान देती है,सोमांश द्वारा कई बड़े सेलिब्रिटी से मुलाक़ात होने और उनके साँथ काम करने पर भी उनके स्वभाव मे कोई बदलाव नहीं है वह आज़ भी सामान्य है, जो कही ना कही उनके माता पिता की बेहतर परवरीश को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस की कार्रवाई: दो वारंटी गिरफ्तार, कानून का हुआ पालन

 

 

सोमांश बच्चों से मिलने पर उन्हें बॉलीवुड की कई खूबियां बताता है, बच्चों को मेहनत करने की सलाह देता है, कुछ डांस के टिप्स भी देता है, उसका कहना है की जल्द से जल्द वह यहाँ अन्य बच्चों के लिए भी कुछ करना चाहता है,जिससे अन्य बच्चों को भी बॉलीवुड या मीडिया मे जाने का मौका मिले वो भी आगे बढे और वो भी अपनें माता पिता का शहर का प्रदेश का नाम रोशन करे।