उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

राज्यपाल व मुख्यमंत्री का 10% क्षैतिज आरक्षण विधेयक बिल को राजभवन से मंजूरी मिलने राज्य आंदोलनकारीयों ने जताया आभार।

Spread the love

राज्यपाल व मुख्यमंत्री का 10% क्षैतिज आरक्षण विधेयक बिल को राजभवन से मंजूरी मिलने राज्य आंदोलनकारीयों ने जताया आभार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

राज्यपाल द्वारा राजभवन में लंबे समय से लंबित राज्य आंदोलनकारी के लिये 10% क्षैतिज आरक्षण बिल को मंजूरी देने पर राज्य आंदोलनकारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय विधानसभा अध्यक्ष, माननीय नेता प्रतिपक्ष, संसदीय मंत्री, समस्त मंत्री एवं विधायक गणों का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए SSP नैनीताल की पहल: स्कूलों के आस-पास पुलिस गश्त तेज

 

 

 

शहीद पार्क लखनपुर में राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच रामनगर संयोजक चंद्रशेखर जोशी की अध्यक्षता एवं केंद्रीय संचालन समिति के सदस्य प्रभात ध्यानी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मंच से जुड़े राज्य आंदोलनकारी ने शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

 

 

 

 

 

राज्य आंदोलनकारी ने क्षैतिज आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर कर मंजूरी देने पर राज्य आंदोलनकारी ने सरकार एवं प्रतिपक्ष का आभार जताते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। राज्य आंदोलनकारी का कहना था कि राजभवन में विधेयक के लम्बे समय से लंबित होने के कारण आंदोलनकारीयों में भारी आक्रोश था।जिसके कारण सरकार की भारी फजीहत हो रही थी क्योंकि सरकार एवं संगठन इसे अपनी बड़ी उपलब्धियां में प्रचारित प्रसारित कर रहे थे। राज्य निर्माण आंदोलन कारियों ने इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया कि राज्य अवधारणा की जुड़े सवालों एवं राज्य आंदोलनकारी की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें 👉  "सड़क किनारे खड़ी 10 टायरा गाड़ी से 4 टायर चोरी, पुलिस ने किया खुलासा और चोर गिरफ्तार"

 

 

इस अवसर पर पुष्कर दुर्गापाल, सुमित्रा बिष्ट, नवीन नैथानी, नवीन नैनवाल, हाफिज सईद अहमद, राजेन्द्र खुल्बे,रईस अहमद, मनोज गोस्वामी, योगेश सती, प्रभात ध्यानी, चन्द्रशेखर जोशी आदि थे।