पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की वर्ष 2023 की स्नातकोत्तर कक्षाओं में महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया है। कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डे एवं मुख्य अतिथि डॉ.प्रमोद कुमार अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। समस्त पुरस्कार उत्तराखंड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के एडिटर डॉ.प्रमोद कुमार अग्रवाल ‘गोल्डी’ द्वारा प्रायोजित किए गए हैं।
उन्होंने आगामी वर्षों में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की बात कहकर विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।परीक्षा प्रभारी डॉ.शरद भट्ट ने बताया कि कला संकाय में हिन्दी में शमा परवीन, मनोविज्ञान में अनम फातिमा, अर्थशास्त्र में पिंकी जोशी,अंग्रेजी में कु.मुस्कान जहां, समाजशास्त्र में मौहम्मद जावेद, भूगोल में उम्मे आफिया अंसारी, इतिहास में मोनिका गोला, राजनीति विज्ञान में बिक्रमदीप सिंह, हेमन्त नेगी, हिमांशु रावत, विज्ञान संकाय में जन्तु विज्ञान विषय में अंजलि रावत, वनस्पति विज्ञान में प्राची मठपाल, रसायन विज्ञान में दीक्षा मौलेखी, भौतिक विज्ञान में आरती आर्या, गणित में साधना सिद्दीकी तथा वाणिज्य संकाय में शिवानी रावत ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्राप्त किए। मुख्य अतिथि डॉ.प्रमोद कुमार अग्रवाल ने समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने सभी विद्यार्थियों से अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों से सभी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर प्रोफे.आर.डी.सिंह डॉ.आर.एस.कन्नौजिया,प्रोफे.एस.एस.मौर्य, प्रोफे.अनुमिता अग्रवाल,प्रोफे.जे.एस.नेगी,डॉ.प्रमोद जोशी,डॉ.सुमन कुमार, डॉ.निवेदिता अवस्थी,डॉ.योगेश चन्द्र,डॉ.अल्का,डॉ.मूलचन्द्र शुक्ल,डॉ.दीपक खाती,डॉ.डी.एन.जोशी आदि समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों ने पुरूस्कृत विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ.डी.एन.जोशी व डॉ.मूलचन्द्र शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया।