उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

गर्मियों में सांपों के बढ़ते आक्रमण का सामना: रामनगर में रेस्क्यू टीम ने दर्जनों सांपों को जंगल में मुक्त किया

Spread the love

गर्मियों में सांपों के बढ़ते आक्रमण का सामना: रामनगर में रेस्क्यू टीम ने दर्जनों सांपों को जंगल में मुक्त किया

 

गर्मी के बढते ही निकलने लगे हैं सांप,एक दिन में 10 पिटा किंग कोवरा‌ सहित दर्जनों भर सांप रेस्क्यू कर किये जंगल में आजाद *

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

रामनगर मौसम ली करवट बढ़ती गर्मी के कारण इंसानों के साथ-साथ अव वन्य जीवों का भी जीना दुश्वार होना शुरू हो रहा है गर्मी के कारण वन्य जीव अब आबादी की ओर आते नजर आ रहे हैं।जिसके चलते रामनगर में सांपों को बचाने में कॉर्बेट प्रशासन वन विभाग में सेव द स्नेक सोसायटी ने अपनी टीम गठित कर सांपों को बचाने में जुटे हैं तो वही तराई पश्चिम के रेंज अधिकारी जेपी डिमरी, कोसी रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ,बन दरोगा वीरेंद्र प्रशाद पांडे,उप वन क्षेत्र अधिकारी इंद्रलाल ,के नेतृत्व सेव‌दा स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा में वन विभाग के सहयोग से एक ही दिन में दर्जन से अधिक सांपों को ग्राम वे घरों से रेस्क्यू कर वन विभाग के सहयोग से घने जंगलों में किया आजाद जिसमें दस फिटा एक विषेला 1 किंग कोबरा, 2 बिषेले कोबरे,8 रेड स्नेक याने कि धामन,1 रसलस वाइपर,2 पाइथन सांप को किया जंगल में आजाद

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया 50वाँ खलंगा मेला का उद्घाटन, 5 लाख की घोषणा

 

वहीं सोसायटी के संरक्षण जितेंद्र पर अपने ने अपील की है कि किसी के घर व खेतों में सांप निकले तो तुरंत वन विभाग या समिति को सूचना दें तत्काल आपकी समस्या का समाधान होगा परंतु सांपों को ना मरे उनकी जान बचाने में हमारी मदद करें जिनके चलते सर्प विशेष्य चंद्रसैन कश्यप के नेतृत्व में आज सारे सांपों को एक ही दिन में‌ घरो‌ से रेस्क्यू कर आबादी से दूर जंगलों में आजाद करने के कार्य किया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को निर्देश दिये कि नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र ठीक कराई जाए।

 

इस मौके पर उप वन क्षेत्र अधिकारी इंद्र लाल, फॉरेस्ट गार्ड चमन लाल कश्यप,वन दरोगा भगवत सिंह रावत,वीट अधिकारी पंकज रावत, अमित सुयाल,राजेंद्र सिंह प्रेम सिंह, गजेंद्र सिंह,समिति के अर्जुन कश्यप, दीप रजवार, किशन कश्यप, अनुज कश्यप विक्की कश्यप, मोहम्मद मुस्लिम,कैलाश सुयाल ,राजीव अग्रवाल उर्फ मोनू ,वटीं अरोरा ,महेंद्र आर्य आदि लोग मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  *परिवहन विभाग की चैकिंग कार्यवाही में 54 वाहनों के चालान, 21 सीज