उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामनगर में बुनियादी सुविधाओं की शिकायतों पर हुई महत्वपूर्ण बैठक

Spread the love

रामनगर में बुनियादी सुविधाओं की शिकायतों पर हुई महत्वपूर्ण बैठक

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर की बैठक श्रीमती रेखा रावत, प्रमुख, क्षेत्र पंचायत-रामनगर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में गोपाल गिरि गोस्वामी जिला विकास अधिकारी, नैनीताल, श्रीमती चन्दा फर्त्याल, सहा०परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण नैनीताल,  के०एन०शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी,  राहुल शाह, उपजिलाधिकारी रामनगर, मुख्य कृषि अधिकारी, नैनीताल, अध्यक्ष प्रधान संगठन, श्रीमती मिथिलेश डंगवाल  संजय नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख महेश भारद्वाज, कनिष्ठ उप प्रमुख, रामनगर समस्त प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं जिला स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी, उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  "परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई: 52 वाहन चालान, 2 भार वाहन सीज"

 

 

 

बैठक में मुख्य रूप से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई, पशु चिकित्सा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित 28 शिकायतें / प्रस्ताव प्राप्त हुए प्राप्त शिकायतों पर व्यापक विचार विमर्श के उपरान्त उन्हें सम्बन्धित विभागों को भेजने के निर्देश जिला विकास अधिकारी द्वारा दिये गये। जिला विकास अधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्राप्त प्रस्तावों का यथासमय व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लेते हुए उनमें कार्यवाही की जाय तथा सम्बन्धितों को कार्यवाही की प्रति प्रेषित की जाय। श्री संजय नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख ने जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं आय प्रमाण-पत्र जारी होने वाली जटिलताओं को सरल किये जाने की मांग की गई। श्रीमती रेखा रावत, प्रमुख जी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें।