उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने जनता को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक, वितरित किये जागरूकता पेम्पलेट।

Spread the love

पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने जनता को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक, वितरित किये जागरूकता पेम्पलेट।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पदाक

*34वां सड़क सुरक्षा माह*

*कोतवाली लालकुआं पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने जनता को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक, वितरित किये जागरूकता पेम्पलेट*

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भवाली में देर शाम तक विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और स्थानीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी ।

 

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्थानीय जनता एवं युवाओं को* यातायात के नियमों की जानकारी एवं जागरूक करने हेतु आज दिनांक 19 जनवरी 2024 को *34वां सड़क सुरक्षा माह* के तहत *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं* के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआं *पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम* के द्वारा लालकुआं क्षेत्र में जनता को *सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों* से जागरूक करने हेतु।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन सहित सभी सदस्यों ने  की मुलाकात।

 

 

वाहन में *एलईडी स्क्रीन* में *ट्रैफिक दुर्घटनाओं के संबंध में वीडियो* दिखाकर एवं यातायात के नियमों के बारे में प्रचार- प्रसार कर वाहन चालकों, बच्चों तथा युवाओं को जागरूक किया गया तथा यातायात के नियमों की जानकारी को *जन-जन* तक पहुंचाने हेतु *पंपलेट वितरण एवं वाहनों में चस्पा* किए गए।