खेल उत्तराखंड रामनगर

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की छात्रा मुस्कान नेगी ने जीती राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता।

Spread the love

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की छात्रा मुस्कान नेगी ने जीती राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पदाक

*रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की छात्रा मुस्कान नेगी ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नैनीताल जनपद से जीत दर्ज की है। बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड सरकार के आदेशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के दृष्टिगत राज्य स्तरीय ऑनलाइन स्लोगन, चित्रकला तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

 

 

 

 

जिसमें नैनीताल जनपद से रामनगर महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान नेगी चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी रही। मुस्कान को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को देहरादून में स्थित गांधी पार्क में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जल संस्थान में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना पर एसपी क्राइम मय पुलिस, फायर, SDRF, NDRF फोर्स के साथ मौके पर।

 

 

 

इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे, चीफ प्रॉक्टर प्रो.आर.डी.सिंह, कैम्पस एम्बेसडर पुरुष प्रो.जे.एस.नेगी, कैम्पस एम्बेसडर महिला डॉ.कृष्णा भारती, डॉ.शरद भट्ट, डॉ.सुमन कुमार,डॉ.योगेश चन्द्र व डॉ.डी.एन.जोशी ने मुस्कान को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।*