उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

राष्ट्रपति दौरे को लेकर SSP मंजुनाथ टीसी का सराहनीय कदम, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर किया भोजन वितरण।

Spread the love

राष्ट्रपति दौरे को लेकर SSP मंजुनाथ टीसी का सराहनीय कदम, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर किया भोजन वितरण।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल। माननीय राष्ट्रपति महोदया के जनपद नैनीताल भ्रमण के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने आज शहर के विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों का आकस्मिक निरीक्षण किया और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  आंदोलनकारियों ने सरकार से की मांग — दी जाए स्वतंत्रता सेनानियों जैसी सुविधाएं।

 

 

 

 

एसएसपी नैनीताल स्वयं भोजन पैकेट लेकर पहुंचे और ड्यूटी कर रहे जवानों को भोजन वितरण किया। उन्होंने चौकसी, अनुशासन और समर्पण के साथ ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों की सराहना की तथा बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरदार पटेल को नमन करते हुए यूनिटी मार्च का किया आगाज़

 

 

 

 

 

 

पुलिस मुखिया को अचानक अपने बीच देखकर जवानों के चेहरों पर खुशी और गर्व झलक उठा। एसएसपी ने सभी कर्मियों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं, सुझावों और ड्यूटी से जुड़ी चुनौतियों को जाना।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया के अस्पताल का विस्तारः स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा बड़ा सुधार-मुख्यमंत्री धामी

 

 

 

 

निरीक्षण के दौरान नैनीताल शहर के मुख्य बाजारों, तिकोनिया चौराहा, बीरशिवा तिराहा, नैनीताल बैंक तिराहा, नरीमन तिराहा और आर्मी हेलीपैड पर तैनात पुलिस बल सक्रिय रूप से गश्त व जांच में जुटा रहा।

मीडिया सेल – जनपद नैनीताल पुलिस