उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन नैनीताल में लोक संस्कृति कार्यक्रमों की धूम,* *पुलिस परिवार के बच्चों ने किए मनोहक कार्यक्रम, गोविंद दिगारी और खुशी के भजन और गीतों में थिरके लोग*

Spread the love

*श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन नैनीताल में लोक संस्कृति कार्यक्रमों की धूम,*

*पुलिस परिवार के बच्चों ने किए मनोहक कार्यक्रम, गोविंद दिगारी और खुशी के भजन और गीतों में थिरके लोग*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

 

*श्री कृष्ण जन्माष्टमी* के पावन अवसर पर बीती शाम *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* के मार्गदर्शन में *नैनीताल पुलिस परिवार* द्वारा *पुलिस लाईन नैनीताल* में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में *माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश सुश्री ऋतु बाहरी* द्वारा बतौर *मुख्य अतिथि* पधारकर *दीप प्रज्वलित* कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । साथ ही विशिष्ट अतिथि *श्री मनोज तिवारी मा०वरिष्ठ न्यायाधीश, राकेश थपलियाल मा० न्यायाधीश,  पंकज पुरोहित मा० न्यायाधीश एवम्  एस०एन०बाबुलकार मा०महाधिवक्ता उत्तराखंड उच्च न्यायालय* तथा *मा० विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या* द्वारा भी दीप प्रज्वलित किए गए। सभी मा०अतिथियों को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंट किए गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL की सख्ती का असर तल्लीताल पुलिस की गिरफ्त में आया चोर व खरीददार* *मंदिर से चोरी किया घंटा बेच दिया कबाड़ में।

 

 

इसके उपरांत पुलिस लाईन परिसर के बच्चों तथा स्थानीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना से लेकर अनेकों रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में *लोक गायक गोविंद दिगारी, खुशी जोशी* के भजन और गीतों ने शमा बांध दिया। वहीं जिले के पुलिस थानों की ओर बनाई झांकियां भक्तों और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: नागा बाबा मंदिर में दूसरी बार चोरी, चांदी की छत्र सहित अन्य सामान गायब।

देखते ही देखते पुलिस लाईन का पंडाल दर्शकों से लबालब भर गया। दर्शक दीर्घा में बैठे युवाओं से लेकर बुजुर्ग महिलाओं ने भी जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान शहर भर से पहुंचे कलाकारों ने भी भजनों व लोक गीतों में अपनी कला का जलवा बिखेरा। साथ ही नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने तथा नशे की रोकथाम व यातायात नियमों की जागरूकता के उद्देश्य से एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में *मंच संचालन  नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा एवं सुश्री अनुराधा* द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालय को बचाकर ही बच सकता है मानव जीवन*

कार्यक्रम के दौरान *कुमाऊँ आयुक्त श्री दीपक रावत, डा. योगेंद्र सिंह रावत डीआईजी कुमाऊं रेंज, कोमोडोर बी आर सिंह, ग्रुप कमांडर नेवल एनसीसी अयारपाटा नैनीताल, वी एस डंगवाल, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, अभिनंदन दास, स्टेशन कमांडर एयरफोर्स स्टेशन भवाली, डॉ जगदीश चंद्र एसपी हाईकोर्ट,  प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी,  हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, प्रहलाद पाटिल, लेफ्टिनेंट कर्नल, साठा बैटरी कैलाखान नैनीताल,  नागराजन, उप प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोड़ाखाल,  सुमित पांडे सीओ लाईन, ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट,  भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नैनीताल* समेत अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिस परिवार व दर्शक मौजूद रहे।