कानपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Spread the love

बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

कानपुर में जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। वहीं, एक टीम हत्या आरोपी की तलाश में जुट गई है। उसके पकड़ में आने पर ही हत्या में प्रयुक्त असलहा और कारण स्पष्ट होगा।मामले में परिजनों का आरोप है कि छत पर सोते समय सुबह बड़े भाई आरजू ने छोटे भाई अदनान को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी बड़ा भाई मौके से फरार हो गया। गोली मारने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

मौके पर डीसीपी और एडीसीपी दक्षिण भी मौके पर पहुंचे। डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी बड़ा भाई आपराधिक प्रवृत्ति का था। साथ ही वह कोई काम नहीं करता था। छोटा भाई अक्सर इसी बात को लेकर बड़े भाई को टोकता था और घर के खर्चे में हाथ बंटाने को कहता था।

यह भी पढ़ें 👉  गणपति विसर्जन के दौरान नदी में बहे युवक को जल पुलिस ने बचाया, परिजनों ने जताया आभार

सोमवार रात को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस होने की बात सामने आई है। इसके बाद ही आरजू में अदनान को गोली मार दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। मामले की जांच की जा रही है।