उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन एवं वन्यजीव सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित स्निफर डॉग्स की तैनाती

Spread the love

कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन एवं वन्यजीव सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित स्निफर डॉग्स की तैनाती

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वन एवं वन्यजीव सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु 03 प्रशिक्षित स्निफर डॉग तथा इनके हैण्डलर्स को दि0-04.06.2024 को कार्बेट टाइगर रिजर्व की वन सुरक्षा ईकाई में तैनाती दी गयी है। बेल्जियन मैलीनोइस प्रजाति के लगभग 01 वर्ष की उम्र के 03 स्निफर डॉग बडी, ट्रॉस व जैकी तथा इनके हैण्डलर्स द्वारा 06 माह का सघन प्रशिक्षण राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण / प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला, हरियाणा में प्राप्त किया है। 03 स्निफर डॉग में से बडी व ट्रॉस की तैनाती कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा जैकी की तैनाती कालागढ टाइगर रिजर्व प्रभाग में की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP प्रहलाद मीणा की लगातार कार्यवाही है जारी, इंस्टाग्राम वायरल वीडियो का SSP NAINITAL ने लिया तत्काल संज्ञान, वनभूलपुरा पुलिस ने काट दिया चालान*

 

 

 

वन्यजीव अंगों को सूंघकर पहचानने तथा छुपाकर तस्करी के माध्यम से ले जाये जा रहे वन्यजीव अंगों को बरामद करने में दक्ष एवं प्रशिक्षित स्निफर डॉग बडी, ट्रॉस व जैकी के वन सुरक्षा ईकाई, कार्बेट टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वायड में तैनाती के फलस्वरुप टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत विशेषकर दक्षिणी सीमा में वन एवं वन्यजीव सुरक्षा के सुदृढ़ीकरण में सार्थक योगदान प्राप्त होगा तथा इनका उपयोग छापामार अभियानों में, वन्यजीव तस्करों की धरपकड़ करने, आबादी से सटे वन क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने तथा वन एंव वन्यजीव सुरक्षा गस्त में किया जायेगा।