उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

दुर्गापुरी माध्यमिक जूनियर विद्यालय में 10 दिवसीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ

Spread the love

दुर्गापुरी माध्यमिक जूनियर विद्यालय में 10 दिवसीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

 

दुर्गापुरी स्तिथ माध्यमिक जूनियर विद्यालय मे चल रहे 10 दिवसीय संगीत कार्यशाला का आज़ नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल (पूर्व सैनिक) द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया, कार्यक्रम मे उपस्तिथ मुख्य अतिथि भुवन सिंह डंगवाल व प्रधानाचार्या श्रीमति तारा सती द्वारा बच्चों को कार्यशाला और संगीत का महत्व बताया गया,पिछले 1 जून से 10 जून तक,प्रकाश कोटवाल व नीमा मठपाल द्वारा संगीत के बच्चों हेतु यह निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया है,कार्यशाला मे संगीत गायन और वाद्य यन्त्र बजाना प्रमुखतः सिखाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम से क्वारब के मध्य रात्रि के समय आतिथि से 14 सितम्बर 2024 तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा।  उपजिलाधिकारी कैंची धाम

 

 

 

कार्यशाला मे प्रतिदिन लगभग 65 बच्चों द्वारा लाभ प्राप्त किया जा रहा है,इस तरह की निःशुल्क कार्यशाला शिक्षक प्रकाश कोटवाल द्वारा प्रत्येक वर्ष लगायी जाती है,कार्यक्रम मे पहुँच कर सभासद को द्वारा शिक्षक प्रकाश कोटवाल, नीमा मठपाल व उनकी टीम द्वारा सम्मानित भी किया गया, वही सभासद द्वारा कार्यशाला के सभी सदस्यों को प्रोत्साहित किया गया व कहा गया की कार्यशाला के अंतिम दिन उनके द्वारा बच्चों को पुरुष्कार वितरण किये जायेंगे।