जल जीवन मिशन: कुमाऊं में 967 पेयजल योजनाएं अधूरी, कड़ी निगरानी और तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 14 नवंबर 2024: कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने बुधवार को कैंप कार्यालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में यह जानकारी दी गई कि कुमाऊं के छह जिलों में 3,411 पेयजल योजनाओं में से 967 योजनाएं अब भी अधूरी हैं। इस पर आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग के साथ काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
आयुक्त रावत ने जल जीवन मिशन को कुमाऊं के दुर्गम और दूरस्थ गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण योजना बताया और किसी भी प्रकार की लापरवाही को अस्वीकार्य घोषित किया। जल संस्थान के महाप्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि कुमाऊं मंडल की कुल 3,411 योजनाओं में से 2,444 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 967 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। इन अधूरी योजनाओं में अल्मोड़ा की 281, बागेश्वर की 83, चंपावत की 113, नैनीताल की 232, पिथौरागढ़ की 122 और ऊधम सिंह नगर की 136 योजनाएं शामिल हैं।
आयुक्त रावत ने कहा कि सभी पूर्ण योजनाओं का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन कराया जाए। वहीं, लंबित योजनाओं को अगले वित्तीय वर्ष तक पूरा करने के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया। पाइपलाइन बिछाने के दौरान गड्ढों को भरने की अनिवार्यता पर जोर देते हुए उन्होंने एसई और ईई अधिकारियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पाइप लाइन उचित गहराई में दबाई जाए, ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित हो और जनता को असुविधा न हो।
रानीखेत की एक योजना में श्रमिकों की कमी का जिक्र करते हुए उन्होंने श्रमिक संख्या बढ़ाने को कहा, और ऊधम सिंह नगर में पंप स्थापना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अल्मोड़ा के भिकियासैंण की लंबित योजनाओं के लिए बिजली कनेक्शन विवाद का समाधान हो जाने पर संतोष जताया गया और डीएम आलोक पांडेय ने बताया कि चार दिन के भीतर कनेक्शन दे दिया जाएगा।
इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नैनीताल डीएम वंदना सिंह, चंपावत डीएम नवनीत पांडेय, बागेश्वर डीएम आशीष भटगई समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल