उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार*

Spread the love

* पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

 

 

दिनांक– *29/01/2025* को श्री विक्रम अधिकारी निवासी पॉलीसीट काठगोदाम ने काठगोदाम थाने में आकर तहरीर दी कि दिनांक 28/01/2025 की रात्रि में पॉलीसीट में स्थित शिव मंदिर में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा दान पात्र तोड़कर दान की राशि चोरी की गई है। वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा *थाना काठगोदाम* में *मु0 एफआईआर नं0 12/25 धारा 305/331(4) BNS बनाम अज्ञात* पंजीकृत कर विवेचना Si दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन सेनेटाइज: SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में व्यापक सत्यापन अभियान

मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए *थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट* के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा *दिनांक 29/01/2025 की रात्रि में भद्यूनी रोड स्थित गोलूदेव मंदिर के पास से उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित चोर से मंदिर के दान पात्र से चुराए कुल 324 रुपए बरामद कर धारा 305/331(4)/317(2) BNS में गिरफ्तार* कर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज में भजन संध्या: सीएम धामी ने श्रद्धालुओं संग भक्ति में बिताया समय उधम सिंह राठौर - प्रधान संपादक इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में प्रवेश द्वार के रूप में केदारनाथ द्वार एवं निकास द्वार के रूप में बद्रीनाथ द्वार का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मंडपम के अंदर चार धाम - यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ जी की दिव्य एवं भव्य प्रतिकृतियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में मानसखण्ड मंदिर माला के अंतर्गत श्री जागेश्वर धाम, श्री गोल्ज्यू देवता तथा नीम करोली बाबा की बनाई दिव्य प्रतिकृतियों को भी देखा। मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड मंडपम में बनाई गई विभिन्न प्रतिकृतियां देवभूमि उत्तराखंड की दिव्यता को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक लोग राज्य के धार्मिक स्थानों से अवगत हो पाएंगे। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड मंडपम सभी श्रद्धालुओं के बीच में विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर  पांडे, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

*गिरफ्तारी अभियुक्त*
1- नंदन सिंह बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह बिष्ट उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भटखोला थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा।

*बरामदगी-*
1- कुल 324 रुपए के सिक्के व नोट

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक की

*पुलिस टीम -*
1-उ0नि0 दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम।
2- हे0कानि0 सतनाम सिंह।
3-कानि0 रविंद्र राणा।

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*