उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

*38वें राष्ट्रीय खेलों को सकुशल संपन्न कराने हेतु हल्द्वानी गोलापार स्टेडियम के दोनों ओर समस्त प्रकार के भारी वाहनों हेतु यातायात / डायवर्जन प्लान-*

Spread the love

*38वें राष्ट्रीय खेलों को सकुशल संपन्न कराने हेतु हल्द्वानी गोलापार स्टेडियम के दोनों ओर समस्त प्रकार के भारी वाहनों हेतु यातायात / डायवर्जन प्लान-*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 31.01.2025 से दिनांक 14.02.2025 तक प्रतिदिन प्रात: 08:00 बजे से रात्रि 20:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।*

यह भी पढ़ें 👉  जांच में लापरवाही पर SSP नैनीताल का कड़ा रुख, उप-निरीक्षक निलंबित

1. काठगोदाम की ओर से वाया गोलापार होते हुए मण्डी, टीपी नगर, तीनपानी फ्लाईओवर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन महाकाली जनरल स्टोर तिराहा से डायवर्ट होकर खेड़ा चौकी से चोरगलिया रोड़ कुंवरपुर तिराहा से दाहिने गौलापुल कुंवरपुर तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
2. तीनपानी फ्लाईओवर, मण्डी, टीपी नगर की ओर से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन गौलापुल कुवंर तिराहा से डायवर्ट होकर कुंवरपुर तिराहा चोरगलिया रोड से खेड़ा चौकी से महाकाली जनरल स्टोर तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान, 51 पर कार्रवाई, 100 लोगों का सत्यापन, अपराध नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी जारी।

 

 

 

*नोट- समस्त वाहन चालकों, वाहन स्वामीयों एवं आम जनमानस से अनुरोध है कि निर्धारित यातायात प्लान का अनुसरण एवं यातायात नियमों का पालन कर 38वें राष्ट्रीय खेंलो को सकुशल सम्पन्न कराने में नैनीताल पुलिस का सहयोग करें।*

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज में भजन संध्या: सीएम धामी ने श्रद्धालुओं संग भक्ति में बिताया समय उधम सिंह राठौर - प्रधान संपादक इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में प्रवेश द्वार के रूप में केदारनाथ द्वार एवं निकास द्वार के रूप में बद्रीनाथ द्वार का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मंडपम के अंदर चार धाम - यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ जी की दिव्य एवं भव्य प्रतिकृतियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में मानसखण्ड मंदिर माला के अंतर्गत श्री जागेश्वर धाम, श्री गोल्ज्यू देवता तथा नीम करोली बाबा की बनाई दिव्य प्रतिकृतियों को भी देखा। मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड मंडपम में बनाई गई विभिन्न प्रतिकृतियां देवभूमि उत्तराखंड की दिव्यता को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक लोग राज्य के धार्मिक स्थानों से अवगत हो पाएंगे। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड मंडपम सभी श्रद्धालुओं के बीच में विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर  पांडे, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।