खेल उत्तराखंड हल्द्वानी

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 में हल्द्वानी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन।

Spread the love

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 में हल्द्वानी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, 14 नवम्बर 2024: मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 के चौथे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि बॉक्सिंग, जूडो, बैडमिंटन, और हैंडबॉल में हल्द्वानी और ओखलकांडा के खिलाड़ियों ने शीर्ष स्थान हासिल किए।

 

बॉक्सिंग में धमाकेदार प्रदर्शन

  • अंडर-17 बालिका वर्ग में 44 किग्रा भार वर्ग में हल्द्वानी की प्रियंका आर्य ने प्रथम स्थान पाया। वहीं, ओखलकांडा की भावना द्वितीय तथा गीता बिष्ट और भावना बोरा तृतीय स्थान पर रहीं।
  • 48 किग्रा में हल्द्वानी की खुशी जोशी प्रथम रही, जबकि ओखलकांडा की कंचन लमगड़िया और बीना ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।
  • 52 किग्रा में आरुषि आर्य (हल्द्वानी) प्रथम, योगिता आर्य (ओखलकांडा) द्वितीय तथा हल्द्वानी की चेतना और साक्षी राणा तृतीय स्थान पर रहीं।
यह भी पढ़ें 👉  स्कूल के बच्चों के रास्ते मे आया बाघ को भेजा वनकर्मियों की सुरक्षा में बच्चों के भेजा घर।

 

जूडो में भी हल्द्वानी का दबदबा

  • अंडर-20 बालक वर्ग में हल्द्वानी के मनीष और ललित भट्ट ने 66 किग्रा वर्ग में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
  • 90 किग्रा में हल्द्वानी के आदित्य और 100 किग्रा में रोहित ने प्रथम स्थान पाया, दीपांशु बिष्ट द्वितीय रहे।
  • अंडर-20 बालिका वर्ग में कोटाबाग की निशा ने 48 किग्रा में प्रथम स्थान और ओखलकांडा की भावना आर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार* * पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 02 व्यक्तियो को 133 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

बैडमिंटन और हैंडबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन

  • बैडमिंटन के अंडर-14 बालक वर्ग में एकलव्य ढींगरा और सुमित गढ़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • अंडर-20 बालक वर्ग में आशीष रौतेला ने प्रथम स्थान और आयुष मेहता ने द्वितीय स्थान पर बाजी मारी।
  • हैंडबॉल के अंडर-17 बालक वर्ग में लालकुआं की टीम प्रथम और नैनीताल की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पत्रकार अजहर मलिक संघर्ष, साहस, और सत्य की खोज।

 

 

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अधिकारी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।