रामनगर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी के नेतृत्व में दो डंपरों और एक ट्रैक्टर पर हूई कार्यवाही।
रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पदाक
श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 18,01,2024 को वन सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा रात्रि गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते समय केशोवाला से डंपर 18 टायरा रजिस्ट्रेशन संख्या up 25 et 5519 को बिना प्रपत्र के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा वाहन को वन अभीरक्षा में लेकर बन्नाखेड़ा राजि परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।
आज दिनांक 13/1/2024 को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी रामनगर उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में रामनगर रेंज स्टाफ ने रात्रि में एक डंपर और एक बैकरा मय टेक्टर के गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया दोनों वाहनों को गुलजार पुर चौंकी में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है जिनमें की भारतीय वन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जारी है।