उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व  नैनीताल पुलिस,** कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 408 ग्राम चरस के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,*

Spread the love

एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व  नैनीताल पुलिस,** कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 408 ग्राम चरस के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर की महत्वपूर्ण बैठक

 

 

 

इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र* के मार्गदर्शन व *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी* के पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव,* के नेतृत्व में *कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम* द्वारा *दिनांक 25.12.2024* को चैकिंग के दौरान *मण्डी बाईपास मार्ग* हल्द्वानी से *02 आरोपियों को 408 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया,* तथा अवैध चरस परिवहन में प्रयुक्त *वाहन संख्या UK04PA-1750 स्कूटी* को कब्जे में लिया गया।
उक्त संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में *एफआईआर न0 443/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, सुरक्षात्मक प्रबंधन और बैरिकेडिंग की व्यवस्था को लेकर सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

 

 

 

 

*नाम पता अभियुक्तगण*
1- अरूण कुमार S/O सोहन लाल R/O वार्ड नं. 12, राजेन्द्र नगर राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 30 वर्ष,
2- गौरव कुमार S/O नीरज चन्द्र आर्या R/O वार्ड नं. 12 राजेन्द्रनगर राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल बताया उम्र- 31 वर्ष,

यह भी पढ़ें 👉  नेकी की दीवार ने पूछड़ी बस्ती में बांटी गर्माहट और खुशियां" 42वें वस्त्रदान शिविर में जरूरतमंदों के चेहरे पर आई राहत की मुस्कान"

 

 

 

 

 

 

*बरामदगी*
अभियुक्तगणों के कब्जे से 408 ग्राम अवैध चरस बरामद होना,

*गिरफ्तारी टीम*
1- उ0नि0 भुवन राणा चौकी प्रभारी मंण्डी,
2- कानि0 ललित मेहरा
3- कानि0 अमर सिंह