रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
झूंसी थाना क्षेत्र के कनिहार गांव में मंगलवार की रात बिजली मिस्त्री की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह बिजली मिस्त्री चिरौंजीलाल बिंद (32) पुत्र रामराज बिंद का शव कनिहार गांव के कब्रिस्तान के पास पड़ा पाया गया। उसके गर्दन पर रस्सी के निशान पाए गए हैं। इससे साफ है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई। घटना की सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया था।
थाना क्षेत्र के लगड़ीपुर गांव निवासी चिरौंजी लाल बिंद उम्र (32) पुत्र रामराज बिंद बिजली मिस्त्री था। मंगलवार की शाम को वह घर से सब्जी लेने के लिए निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। गांव में उसकी रातभर परिजन तलाश करते रहे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसी बीच बुधवार की सुबह कनिहार गांव के कब्रिस्तान के पास उसका शव पाया गया। चिरौंजी लाल के गले पर रस्सी के निशान पाए गए हैं।
घटना की जानकारी ग्रामीणों से परिजनों को मिली तो मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया गया। पति की मौत से पत्नी रेनू, बेटे आर्यन और बेटी गोलू का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने अभी तक किसी पर हत्या की आशंका नहीं जताई है।