उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान: काला ढूंगी रोड पर गरजी जेसीबी

Spread the love

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान: काला ढूंगी रोड पर गरजी जेसीबी

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

हल्द्वानी: नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के अभियान को तेज करते हुए शुक्रवार को काला ढूंगी रोड, लालडंड चौराहे पर जेसीबी मशीन की गरज सुनाई दी। प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के लिए यहां के निवासियों और दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन ने खुद कार्रवाई की

यह भी पढ़ें 👉  यातायात नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई: 52 वाहनों का चालान, 2 सीज

नगर मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण हटाने का काम न होने पर जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग अभी भी अतिक्रमण किए हुए हैं, उन्हें जल्द ही कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड: ट्रक-कार टक्कर में 6 की दर्दनाक मौत, एक घायल अस्पताल में भर्ती"

 

इस दौरान उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अशोक चौधरी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि चाहे अतिक्रमण करने वाला कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, नए अतिक्रमणों की पहचान भी की जा रही है, ताकि आगे कोई और कार्रवाई हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 992 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अधिकारी सख्त, अतिक्रमण हटाने का काम जारी

 

 

नगर प्रशासन के इस कड़े कदम से इलाके में हलचल मची है, और अब प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए अन्य अतिक्रमणों को भी जल्द ही हटाया जाएगा।