नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत रामनगर में 10 किलो 160 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
वर्मतान मे उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के दिशा निर्देशन, क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानो के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पुलिस द्वारा दिनांक 18.08.24 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से कुल 10 किलो 160 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।
उक्त घटनाक्रम मे दिनांक 18.08.24 को व0उ0नि0 मनोज नयाल मय हमराही कर्म0गणो के साथ चैंकिंग/देखरेख शान्ति व्यवस्था मे मामूर थे जब उक्त टीम उटपड़ाव से चोरपानी पहुँचे तो एक व्यक्ति रेलवे मैदान मे एक सफेद कट्टे के साथ दिखाई दिया शक होने पर दौराने चैकिंग उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राम मोहन पुत्र सूरज पाल उम्र 25 वर्ष निवासी शिवलालपुर थाना रामनगर नैनी0 बताया जिसके कब्जे से कुल 10 किलो 160 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिसे गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0 आऱ0 नं0 255/24 धारा 8/20 एऩ0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी टीम
1.व0उ0नि0 मनोज नयाल
2.हे0का0 नसीम अहमद
3.कानि0 महबूब आलम
4.का0 ललित