उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

फर्जी वेबसाइट बनाकर धर्मशाला नैनीताल के ग्राहकों से कमरे बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त व एक वारंटी को तल्लीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

*फर्जी वेबसाइट बनाकर धर्मशाला नैनीताल के ग्राहकों से कमरे बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त व एक वारंटी को तल्लीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक *वारंटियों तथा वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश* दिए गए हैं।
इसी क्रम में *डॉ 0 जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के दिशा निर्देशन, में श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण* में *श्री रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व* में थाना हाजा पर पंजीकृत 16/2025 धारा 318(4)bns *बनाम अज्ञात में* लाल परमानंद दुर्गा प्रसाद सह धर्मशाला नैनीताल की *फर्जी साइट बनकर ग्राहकों से ऑनलाइन कमरे बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी* करने वाले *अभियुक्त इंसाफ पुत्र शरीफ* निवासी दौलतपुर थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को राजस्थान उत्तर प्रदेश की सीमा से *गिरफ्तार किया।* जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की सख्ती: यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई"

*गिरफ्तारी टीम—*
● एस.ओ. रमेश सिंह बोहरा
● उ0नि0 सतीश उपाध्याय
● अoउoनिo सुनील कुमार
● कानिo अनूप सिंह
● कानिo पुष्कर रौतेला

👉 2- थाना तल्लीताल ने *एक वारंटी युनुस पुत्र यूसुफ* निवासी अल्लीखा बसफोड़ान थाना काशीपुर उम्र 60 वर्ष धारा 109/120/ 205/419/420/467/468/471 ipc ko *गिरफ्तार* कर माo न्यायालय नैनीताल के समक्ष पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *कर्तव्यहीनता पर सख्त एक्शन: एसएसपी नैनीताल ने दो पुलिसकर्मी किए निलंबित"

*गिरफ्तारी टीम—*
● एस.ओ. रमेश सिंह बोहरा
● उ0नि0 श्याम सिंह बोरा
● कानिo धर्मेंद्र साहनी

*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल*