उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा दिया गया रक्तदान शिविर में अपना सहयोग।

Spread the love

नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा दिया गया रक्तदान शिविर में अपना सहयोग।

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

रामनगर – सभी सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर प्रतिभा करने वाले ने नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा आज ग्राम कानिया में चल रहे रक्तदान शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया, जिसके अंतर्गत उनके द्वारा की गई अपील पर कई लोगों द्वारा रक्तदान शिविर मे रक्तदान किया गया, शिविर का आयोजन विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया था,जिस पर कानिया प्रधान सुनीता घुग्तायाल के प्रतिनिधि उनके पति सुरेश घुग्तायाल द्वारा भी रक्तदान कर,शिविर मे सहयोग प्रदान किया गया,उनके द्वारा बताया गया की इस तरह के शिविर जनमानस के हित मे वह वर्ष मे दो या तीन बार,काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक की मदद से लगाते हुवे आ रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बुनियादी सुविधाओं की शिकायतों पर हुई महत्वपूर्ण बैठक

 

 

 

 

जिसमे ब्लड देने वाले दान दाताओ को सर्टिफिकेट, मैडल या मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया जाता है, साँथ ही भविष्य मे जरुरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी मुहेय्या करवाया जाता है,रक्तदान शिविर मे काशी चैरेटेबिल से आये हुवे टीम के सदस्यों का कहना है की, वे व उनका ब्लड बैंक भविष्य में किसी भी असहाय को गरीब व्यक्ति को आवश्यकता अनुसार रक्त की पूर्ति करता है, जिस हेतु सर्वप्रथम ब्लड लेने वाले से ब्लड के बदले ब्लड की सहायता प्राप्त की जाती है यदि ऐसा सम्भव नहीं होता तों मुनाजीब पैसो मे रक्त उपलब्ध कराया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  शिशुपाल रावत का दावा: केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की होगी प्रचंड जीत

 

 

 

 

 

 

वही सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा कहा गया की इस तरह के कैंप समय समय पर जन सहयोग के माध्यम से लगते रहते है, और साँथ ही वे सभी से अपील करते है की 18 वर्ष से बढ़ती उम्र के सभी युवा बालक व बालिका दोनों को ही रक्तदान करना चाहिए, जिससे कभी किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रक्त के अभाव मे ना होने पाए,प्रत्येक परिवार से कुछ व्यक्तियो को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए, ताकि समय आने पर उन्हें संस्था द्वारा रक्त उपलब्ध कराया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षा के मद्देनज़र पुछड़ी क्षेत्र में पांच या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर रोक

 

 

 

 

 

 

कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा अपनें परिषद के सातवे स्थापना दिवस के उपलक्ष कराया गया,कार्यक्रम मे वीरेंद्र अधिकारी प्रान्त महामंत्री, विनोद करगेती व्यवस्थापक और इकाई अध्यक्ष,बिरजू त्यागी जिला उपाध्याय, गोपाल नोटयाल जिला महामंत्री, पंकज रावत, भानु सैनी, मोहन पटवाल जी, प्रदीप चौहान, ललित मोहन पांडे, सुबोध चमोली कुबेर गोसाई आदि लोग उपस्थित थे।