उत्तराखंड क्राइम रामनगर

सर्प दंश से एक और पीड़ित को मिला नया जीवन

Spread the love

सर्प दंश से एक और पीड़ित को मिला नया जीवन

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

रामनगर,गर्मी के मौसम के आते ही सांपों की डसने की घटना भी बढ़ने लगी है आपको बता दें कि निवासी साहरन पुर,मोनू पूत्र पाला सिंह 24 वर्ष, रामनगर ‌ग्राम छोइ में आम लीची के‌ वगीचे में महन्त मजदूरी करने आया हुआ था कि अचानक ‌आज‌ प्रातः

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई, 14.08 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर पकड़ा गया

 

बगीचे में काम करते समय विषेले‌ सर्प ने‌ डस लिया , जिसके उपरांत उसकी ‌हालत विगडे लगी कि तभी उनके ठेकेदार रोशन लाल तुरंत उसे‌ सेवदा स्नेक सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रसैन कश्यप के पास लाये जहां ‌लगभग तीन घंटों तक उपचार किया गया तव जाकर पीड़ित बिल्कुल ठीक होकर खुश हो गया व अपने साथियों के साथ चला गया तो वहीं उन्होंने सोसायटी का आभार प्रकट किया

यह भी पढ़ें 👉  संतो के समागम में, मुख्यमंत्री धामी का हुआ सम्मान।

 

थी अचानक विषेले सांप ने उनके पेर में डस लिया जिसे तत्काल परिजनों द्वारा सेवदा स्नेक सोसायटी समिति के अध्यक्ष चंद्रसैन कश्यप के पास ले‌गये जिनके द्वारा उनका लगभग कमी घंटों के उपचार से चला और वह स्वस्थ होकर अपने परिजनों के साथ घर चली गयीं वहीं कश्यप परिवार का भी आभार प्रकट करा

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि' अभियान के तहत रामनगर में अवैध शराब तस्कर पकड़ा गया