उत्तराखंड क्राइम देहरादून

किन्नर वेश में पहुंचे युवक, गृह प्रवेश पर मांगने लगे बधाई – एक गिरफ्तार, तीन फरार।

Spread the love

किन्नर वेश में पहुंचे युवक, गृह प्रवेश पर मांगने लगे बधाई – एक गिरफ्तार, तीन फरार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून, 30 जुलाई:
पटेलनगर थाना क्षेत्र की साईं लोक कॉलोनी में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गृह प्रवेश की बधाई लेने आए चार लोगों में से तीन पर लोगों को संदेह हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है जबकि तीन मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  यूकाडा ने भव्य ड्रोन लाइट शो के साथ मनाया राज्य की रजत जयंती

जानकारी के मुताबिक, एक मकान में गृह प्रवेश का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान किन्नर के वेश में चार लोग वहां पहुंचे और पैसों की मांग करने लगे। स्थानीय लोगों को इन पर शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पटेलनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीन युवक फरार हो चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जीवन बीमा निगम ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया

पुलिस ने मौके से ढोल बजाने वाले यासीन नामक युवक को हिरासत में लिया है, जो सहारनपुर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ दो युवक किन्नर के वेश में थे, जबकि एक वास्तविक किन्नर था। चारों उसी समुदाय से संबंध रखते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश के साथ मुख्यमंत्री धामी टनकपुर में ‘एकता पदयात्रा’ में हुए शामिल

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फरार तीनों की तलाश की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इनका मकसद केवल बधाई लेना था या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।

जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह कोई ठगी का प्रयास था या नहीं।