उत्तर प्रदेश क्राइम सोनभद्र

एक मां ने अपने 8 माह  मासूम बच्चे का ब्लेड से काटा गला पति-पत्नी में चल रहा था विवाद।

Spread the love

एक मां ने अपने 8 माह  मासूम बच्चे का ब्लेड से काटा गला पति-पत्नी में चल रहा था विवाद।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

सोमवार की रात किसी बात को लेकर घर में महुली गांव निवासी सुरेश और उसकी पत्नी गीता में विवाद हो गया। इससे नाराज गीता ने गुस्से में आकर अपने आठ माह के मासूम बेटे अंकुश के गले पर ब्लेड से काट दिया। घर के भीतर तेज आवाज में मासूम बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देने पर पड़ोसी उस ओर दौड़े, मगर दरवाजा अंदर से बंद था।

यह भी पढ़ें 👉  आदमखोर बाघ पकड़ा गया: ओखलढुंगा में आतंक का अंत।

 

 

सोनभद्र में विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में सोमवार की रात महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया। पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर उसने ब्लेड से आठ माह के बेटे का गला काट दिया। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार, महिला सहित 09 नशे के तस्कर हुए गिरफ्तार* *कालाढूंगी, बनभूलपुरा, लालकुआं, हल्द्वानी, तल्लीताल एवं मुखानी पुलिस का नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही* *स्मैक, नशीले इंजेक्शन, चरस व 348 पव्वे अवैध अंग्रेजी/देशी शराब, 119 पाउच खाम बरामद*

 

 

संयोग रहा कि बच्चे की चीख सुनकर परिवार और पड़ोस के लोग तुरंत  मौके पर पहुंच गए। महिला को फंदे से उतारा और मासूम को दुद्धी सीएचसी पहुंचाया। उपचार के बाद बच्चे की हालत खतरे से बाहर है

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का सट्टेबाजों पर शिकंजा, 22,580 रुपये के साथ 09 गिरफ्तार।