उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“रामनगर ठगी मामला: बिहार से गिरफ्तार हुआ आरोपी, 41 लाख रुपए की ठगी में शामिल आरोपी, के खिलाफ पुलिस का कड़ा कदम

Spread the love

“रामनगर ठगी मामला: बिहार से गिरफ्तार हुआ आरोपी, 41 लाख रुपए की ठगी में शामिल आरोपी, के खिलाफ पुलिस का कड़ा कदम

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक वर्ष पहले रामनगर के मौहल्ला गूलरघटटी निवासी जाहिद अली के खिलाफ ठगी का मामला पंजीकृत किया था। आरोपी जाहिद अली फरार था, लेकिन पुलिस ने उसे बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई: लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 

 

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जाहिद अली ने रामनगर के करीब 50 लोगों को ठगा और उनसे कुल 41 लाख रुपए की धनराशि मंगाई थी। उसने बताया कि आरोपी ने अपनी मेल आईडी बनाकर मजदूर और बेरोजगार लोगों से संपर्क किया और उनसे मेल आईडी बनाकर आगे के मर्ज को लेने की बात करते हुए उन्हें रोजगार दिलाने का झांसा दिया था। आरोपी ने फिर इस बहाने से उनसे रुपया मांगा और उनके बैंक खातों में जमा करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: भुवन चंद्र पांडे ने कांग्रेस जॉइन कर नगर पालिका अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की

 

अब जाहिद अली को ट्रांजिट डिमांड के तहत रामनगर लाकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ठगी में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है और जिन बैंक खातों में पैसा जमा हुआ है, उनकी जांच भी की जा रही है।”

यह भी पढ़ें 👉  कैची धाम में नववर्ष और 25 दिसंबर के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष यातायात व्यवस्था और डायवर्जन प्लान।