“सर्पदुली रेंज: ग्रामीणों को ‘वना अग्नि सुरक्षा’ और ‘मानव-वन्य जीव संघर्ष’ के लिए जागरूक करने में वनकर्मियों की पहल”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज सर्पदुली रेंज कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के वन कर्मियों द्वारा ढीकुली के ग्रामीणों को वना अग्नि सुरक्षा के प्रति गोष्ठी का आयोजन कर जागरूक किया गया l वनकर्मियों द्वारा महिलाओ को वना अग्नि से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के बारे मे जानकारी दी और मानव वन्य जीव संघर्ष की न्यूनीकरण हेतु जागरूक किया गया l