उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

“जय मां भारती स्वयं सहायता समूह का स्वच्छता अभियान: गिरिताल मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम

Spread the love

“जय मां भारती स्वयं सहायता समूह का स्वच्छता अभियान: गिरिताल मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम

 रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

जय मां भारती स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा गिरिताल मंदिर के पास स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेश के चार गांवों जखोल, सूपी, हर्षिल व गुंजी को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार मिलना उत्तराखंड के लिए बड़े गौरव की बात है मुख्यमंत्री

 

काशीपुर। आज काशीपुर गिरिताल मंदिर के पास जय मां भारती स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने मिलकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग लेकर इस अभियान को 7:30 को संचालित किया । इसमें नगर निगम से संबंधित अन्य स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भी भागीदारी निभाई। इसअभियान का उद्देश्य लोगों को दैनिक कार्यों में से कुछ घंटे निकाल कर भारत में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में सहयोग कर सकते हैं। जिससे हमारे वातावरण में शुद्धता और स्वच्छता की श्रेष्ठता बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दिनांक 29.09.2024 ( रविवार) विकेण्ड के दौरान भारी वाहनों हेतु यातायात / डायवर्जन प्लान*

 

 

इस अभियान में जय भारती अध्यक्ष जसोदा रानी, सचिव हेमलता, और कोषाध्यक्ष मिन्नता रानी, मोनिका, ज्योति, माया देवी, मधु चौहान, शिप्रा, पूनम,गीता रानी ,आदि सदस्य उपस्थित रहे।