भीषण गर्मी के चलते नमो घर परिवार की और से सड़को पर लगाई छबील और किया वरक्षारोपन
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
काशीपुर भीषण गर्मी के चलते नमो घर परिवार की और से ने मानपुर रोड स्थित राजमार्ग पर छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत उपलब्ध कराया गया । और वही उन्होंने सड़क के किनारे पेड़ भी लगाए और लोगो से भी पेड़ लगाने की अपील की है।
: आपको बताते चलें कि नमो घर परिवार की सदस्य शैली भल्ला ने बताया कि गर्मी के चलते मीठा शर्बत बांट कर लोगो की प्यास बुझाने की कोशिश की गई है। तो वहीं साथ ही उन्होंने वृक्षरोपण भी किया गया । जिससे लोगो को राहत मिल सके उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिये ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके वही देवराज भल्ला ने भी बताया कि आज उन्होंने मीठा शर्बत बांटा और पेड़ भी लगाए गए हैं । साथ ही जनता से भी वृक्षरोपण करने की अपील की है।