रामनगर महाविद्यालय में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में हरेला पर्व-2024 के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया। वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे, मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रामनगर राहुल शाह व विशिष्ट अतिथि राज्य कर अधिकारी रामनगर मितेश्वर आनन्द ने पौधारोपण कर की। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रामनगर राहुल शाह ने समस्त विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से एक पौध रोपित कर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेने की आशा व्यक्त की। महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों की पौधों को रोपित किया गया।कार्यक्रम संयोजक एनसीसी एवं ग्रीन आर्मी प्रभारी डॉ.डी.एन.जोशी ने विद्यार्थियों को स्वच्छ परिसर हरित परिसर की संकल्पना को समझाया।
चीफ प्रॉक्टर एवं वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी प्रो.एस.एस.मौर्य ने हरेला पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में तहसीलदार रामनगर कुलदीप पाण्डे, एसडीओ सिंचाई विभाग मयंक मित्तल, प्रकृति प्रेमी विपिन ध्यानी,प्रो.जे.एस.नेगी, प्रो.अनुमिता अग्रवाल,प्रो.अनीता जोशी, डॉ.प्रमोद जोशी,डॉ.सुमन कुमार,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.सुरेश चन्द्रा व डॉ ममता जोशी, नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ.भावना पन्त,एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती व लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी, रेंजर्स प्रभारी डॉ.जया भट्ट, डॉ.शिप्रा पन्त, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह जंगपांगी,एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवी एवं छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।