खेल उत्तराखंड रामनगर

रामनगर के कृतिका पांडे और प्रेम चंद्र उप्रती ने नैनीताल जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रचा इतिहास

Spread the love

रामनगर के कृतिका पांडे और प्रेम चंद्र उप्रती ने रचा नैनीताल जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में इतिहासः

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

 

हल्द्वानीः हाल ही में हल्द्वानी में आयोजित 19वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालिका संवर्ग में अपने दम पर कृतिका पांडे ने इतिहास रचा। उन्होंने एक ही टूर्नामेंट में फाइटिंग, व्यक्तिगत पूमसे, और टीम पूमसे जैसे तीनों खिताब जीतकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिकोणीय टकराव: रामनगर निकाय चुनाव में निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों की बढ़ती चुनौती


और बालक कैडेट संवर्ग में प्रेम चंद्र उपरीति ने फाइटिंग, व्यक्तिगत पूमसे, जोड़ी पूमसे, टीम पूमसे स्पर्धाओं में 4 स्वर्ण पदक जीते हैं, उन्होंने जिला ताइक्वांडो टूर्नामेंट में बालक संवर्ग में इतिहास रच दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखदः कोठार बैंड के पास मिनी बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिरी छः की मौत, 22 घायल।

 

 

 

कृतिका और प्रेम चंद्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और कोच तरुण भट्ट को दिया है। उन्होंने अपने संघर्ष, प्रयास और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मनोबल बढ़ाया है। कृतिका का मनाना हे कि आत्मरक्षा समय की मांग है और लड़कियों को आत्मरक्षा सीखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरे सत्र में कौशल विकास और ग्लोबल रोजगार के अवसरों पर चर्चा"