उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

50 दिन से जारी महिलाओं का धरना, शराब दुकान बंदी के लिखित आदेश का इंतजार।

Spread the love

50 दिन से जारी महिलाओं का धरना, शराब दुकान बंदी के लिखित आदेश का इंतजार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर (नैनीताल)। पाटकोट रोड स्थित शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का धरना सोमवार को 50वें दिन भी जारी रहा। महिलाओं का कहना है कि उत्तराखंड के आबकारी आयुक्त द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि जहां-जहां विरोध हो रहा है वहां शराब की दुकानें बंद की जाएंगी और उनके लाइसेंस निरस्त होंगे, लेकिन धरातल पर अभी तक इस आदेश की पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पुरोला, उत्तरकाशी में लगभग ₹ 210 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास।

धरना दे रही महिलाओं — कविता, हेमा, पूनम, बबीता, मोहनी, अंजली, विमला, पूजा, गुड्डी, बच्चूली, भावना, रेनू, चंद्रा समेत दर्जनों महिलाओं ने बताया कि लिखित आदेश जारी हुए छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक निरस्त दुकानों की कोई सूची सार्वजनिक नहीं की गई है। उनका कहना है कि जब तक पाटकोट रोड की शराब की दुकान का नाम निरस्तीकरण सूची में नहीं आता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: गैस गोदाम के सामने युवक को मारी गोली, हमलावर फरार।

महिलाओं ने प्रशासन से अपील की है कि आंदोलन की गंभीरता को समझते हुए संबंधित आदेश की प्रति सार्वजनिक की जाए, ताकि उन्हें विश्वास हो सके कि उनकी मांग को गंभीरता से लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित