उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

*PMKVY की सुविधाओं को जन जन तक पहुंचा रहे है निवर्तमान सभासद,स्किल कोर्स से कर रहे है महिलाओ को सशक्त*

Spread the love

*PMKVY की सुविधाओं को जन जन तक पहुंचा रहे है निवर्तमान सभासद,स्किल कोर्स से कर रहे है महिलाओ को सशक्त*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

 

जैसा की सभी जानते है, देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी, अपनी ईमानदारी और काम करने की लगन से देश को रोज नये आयाम प्रदान कर रहे है, जिस मे उनकी कई टीमे देश के विभिन्न शहरो और गॉवो मे, बुजुर्गो, महिलाओ, पुरुषो हेतु कार्य कर रही है। उसी तर्ज पर सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कई स्किल के कार्यक्रम जैसे महिलाओ को सिलाई, माला बनाना, टोकरी बनाना, झाड़ू बनाना आदि सिखाया व कराया जा रहा है। कार्यक्रम सरकार द्वारा निर्धारित स्किल सेंटरो पर ही चलाया जा रहा है।इस कार्यक्रम को सकारात्मक रूप मे लेते हुवे निवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा इस पर अपनें शहर की सभी महिलाओ को कोर्स कराने व स्किल मे माहिर बनाने का बीड़ा लिया है, जिसमे उनकी टीम मे अन्य लोग भी शामिल है, टीम मे शामिल सभी लोग चूकी किसी ना किसी राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारी भी है परन्तु सभासद के द्वारा आग्रह पर सभी ेएक मंच मे इकट्ठा होकर महिलाओ और गरीब परिवारों तक यह सुविधा पहुँचाने हेतु ेएक साँथ काम कर रहे है।सभासद द्वारा हुई बातचीत मे बताया गया की उनके द्वारा पिछले 6 वर्षो मे जब से वह सभासद का कार्यभार संभाले है, ऐसे ही कई स्किल कार्यक्रमो को करवा कर लगभग 1000 से 1500 महिलाओ व लगभग 500 से 900 पुरुषो को रोजगार देने मे सफल रहे है, कई कोर्सेा मे वह कोर्स के साँथ साँथ कुछ मेहनत नामा दिलाने मे भी सफल रहे है। पुनः अब PMKVY के अंतर्गत आये हुवे कोर्सेा पर लोगो को स्किल सिखाने हेतु प्रयासरत है, उनका कहना है की किसी भी जनप्रतिनिधि को चुनाव के समय गलत तरीके से प्रलोभन मे आकर वोट देने से बेहतर है की वह अपनें क्षेत्र के लोगो को रोजगार मुहेय्या करए, उन्हें काम करने के नये नए स्किल प्रदान करे जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपनें हुनर के दम पर रोजगार प्राप्त करे या अपना कोई लघु कारोबार करे,निवर्तमान सभासद नें बताया कोर्स कराने के साँथ साँथ वह भारत सरकार से मान्य सर्टिफिकेट व जरूरतमंद को रोजगार देने हेतु लोन के लिए भी मदद व प्रेरित करते है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून थमते ही चारधाम यात्रा जोर पर

 

 

 

वे सभी से अपील करते है की सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी स्किल कोर्स के लिए अधिक से अधिक लोगो को आगे आना चाहिए। जिससे वे अपना और अपनें परिवार का भविष्य बेहतर कर सके।