उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

‘एक पेड़ माँ के नाम’ बना जनआंदोलन, सीएम ने किया कार्बेट में पौधारोपण और सफारी।

Spread the love

‘एक पेड़ माँ के नाम’ बना जनआंदोलन, सीएम ने किया कार्बेट में पौधारोपण और सफारी।

 

कार्बेट नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री धामी ने जंगल सफारी का लिया अनुभव, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में किया 1000 से अधिक पौधों का रोपण

 

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवों की रोमांचकारी झलक का अनुभव लिया। उन्होंने कहा कि यह केवल पर्यटन नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ने का भावनात्मक अवसर भी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे भुट्टा भून रहे श्री महातम की ठेली पर रुककर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का दिया संदेश

 

 

 

 

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के सतत प्रयासों से आज जंगल सफारी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। इससे न केवल राज्य की पर्यटन अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार और आजीविका के नए द्वार भी खुले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बालाजी मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक हवन, शिव अभिषेक और आरती।

 

 

 

 

इस मौके पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग, स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल एक पौधारोपण नहीं, बल्कि मातृत्व, संरक्षण और प्रकृति के प्रति सम्मान की सशक्त अभिव्यक्ति है।

 

 

 

मुख्यमंत्री ने मौके पर वन विभाग की टीम से भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि वनों व वन्यजीवों की सुरक्षा में विभाग की भूमिका सराहनीय और प्रेरणादायी है। उन्होंने राज्य की जैव विविधता और हरियाली के संरक्षण में जनभागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को मिलेगा वैश्विक बाजार, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए रणनीतिक निर्देश

 

मुख्य आकर्षण:

कार्बेट सफारी में वन्यजीवों की झलक का सीएम ने किया अवलोकन

जंगल सफारी को मिल रही अंतरराष्ट्रीय पहचान

1000+ पौधों का सामूहिक रोपण, अभियान को जनसहभागिता मिली

सीएम ने वन कर्मियों का मनोबल बढ़ाया, विभागीय प्रयासों की सराहना