उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर: खनिकर्म और स्टोन क्रेशरों की जांच में अवैधता पर सीज कार्रवाई”

Spread the love

“तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर: खनिकर्म और स्टोन क्रेशरों की जांच में अवैधता पर सीज कार्रवाई”

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

आज दिनांक 17/07/20240को तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर रेंज के करमचारियो द्वाराश्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आदेशानुसार श्रीमान उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन मै भू तत्व एवम खनिकर्म निदेसलयके श्रीमान

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री मिशन के तहत बड़ी सफलता, रामनगर पुलिस ने 400 लीटर कच्ची शराब पकड़ी।

 

 

खान अधिकारी उधम सिंह नगर एवम स्टाफ के साथ लक्ष्मी स्टोन क्रेशर के स्टॉक की संयुक्तजांच की पोर्टल पर दर्शित उपखनिज की मात्रा से अधिक उपखनिज पाए जाने पर तथा अन्य अनिमियता पाए जाने पर सीज कर दिया गया खान अधिकारी अमित गौरव, व उनकी टीम sdo संदीप गिरी,रैंजर जीतेन्द्र डिमरी व वन विभाग कि टीम शामिल थे

यह भी पढ़ें 👉  त्रिकोणीय टकराव: रामनगर निकाय चुनाव में निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों की बढ़ती चुनौती