जरा हटके रामनगर

महामन्त्री ने उत्तराखण्ड सरकार से पुरानी पेन्शन बहाल करने की मांग की ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – सम्पादक

प्रदेश के लेखपाल संघ के महामन्त्री ने उत्तराखण्ड सरकार से पुरानी पेन्शन बहाल करने की मांग की है। सोमवार को नगरपालिका परिवार द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में उत्तरखण्ड लेखपाल संघ के प्रदेश महामन्त्री तारा चन्द्र घिल्डियाल ने कहा कि प्रदेश में सभी कर्मचारियों की यह मांग है कि प्रदेश में अविलम्ब पुरानी पेन्शन को बहाल किया जाए। घिल्डियाल ने प्रदेश के अन्य संघों का भी आह्वान किया है कि वे इस मुद्दे पर सामूहिक रूप से आंदोलन की रूपरेखा तैयार करें उत्तराखंड लेखपाल संघ हमेशा साथ रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  "एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि चेकिंग अभियान जारी"

 

नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित स्वागत समारोह का संचालन पालिका सभासद भुवन चंद्र शर्मा तथा में मुख्य अतिथि चेयरमैन हाजी मौहम्मद अकरम रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पहल के तहत हल्द्वानी में बालिकाओं की सुरक्षा पर महत्वपूर्ण कार्यशाला"

 

 

इस अवसर पर पालिका सभासद भुवन सिंह डंगवाल, मोहम्मद अजमल, श्रीमती  मला ढौंडियाल, गुलाम सादिक,मुजाहिद,मुन्ततजीर, दीपक, तनुज दुर्गापाल, शिवि अग्रवाल, शिलपेन्द्र बंसल, डॉक्टर जफर सैफी,रविन्द्र सिंह नेगी,संजय सिंह मनराल, देवेन्द्र सिंह बिष्ट,फिरोज अली जाफरी, लल्ला मियां,धन सिंह खत्री,हरलाल,प्रमोद, सुशील कुमार,राजकुमार आदि उपस्थित रहे