रामनगर में इनरव्हील क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया सफल आयोजन।
रोशनी पाण्डेय- प्रधान संपादक
रामनगर, इनरव्हील क्लब ने आज एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें क्लब के सदस्यों और महेंद्र सिंह यादव जी नगर पालिका, शिवि अग्रवाल, संजय सिंह व स्थानीय लोगों ने मिलकर भाग लिया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की अघ्यक्ष अनुप्रीत कौर जी ने की जिसमें उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। जिसमें फलदार वृक्ष छायादार वृक्ष और औषधीय पौधे शामिल थे।
ल
पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, और इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने का उत्तम माध्यम है। हमारे इस प्रयास से न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी स्वच्छ पर्यावरण मिलेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ,सचिव कविता अग्रवाल सयुंक्त सचिव संगीता जिंदल, आइ एस ओ अंजलि जिंदल एडिटर चारुल जिंदल ,सुमिति, रैना दीपिका आदि ने योगदान दिया।