“बिजरानी रेंज में वन सुरक्षा के लिए आयोजित गोष्ठी: समुदाय सहमत, एक साथ कदम बढ़ाते हुए”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
बिजरानी रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वनाग्नि काल वर्ष 2024 के दृष्टिगत आज दिनांक 03.02.2024 को बिजरानी वन परिसर में वनों की अग्नि से सुरक्षा विषयक एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बिजरानी वन परिसर के अधिकारियों/कर्मचारियों व गाईडों/पर्यटकों व जिप्सी चालकों की उपस्थिति रही। गोष्ठी में सर्वप्रथम भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व गाईडों/पर्यटकों व जिप्सी चालकों का स्वागत किया गया।
भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा स्थानीय कर्मचारियों व गाईडों/पर्यटकों व जिप्सी चालकों को वन एवं वन्यजीवों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। वनों में आग की घटना उनके संज्ञान में आने पर तत्काल निकटवर्ती स्टाफ को सूचना देने हेतु अनुरोध किया गया, ताकि वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय स्टाफ से वनों में अग्नि की रोकथाम के लिये पूर्व की भांति वनाग्नि काल वर्ष 2024 में भी सहयोग की अपील की गई तथा स्थानीय स्टाफ द्वारा सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया गया।
इस दौरान गोष्ठी में भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, भूपेन्द्र सिंह चौहान, उपराजिक, रमन सिंह, वन दरोगा, कु० मन्तु, वन आरक्षी, शेरखान, महावत, प्रवीण सिंह, चाराकटर, अन्य स्टाफ, गाईड / पर्यटक व जिप्सी चालक आदि उपस्थित रहें।
(भानु प्रकाश हर्बोला) वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी, कार्बेट टाइगर रिजर्व।