“महिला सशक्तिकरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता: तृप्ति बनी विजेता”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा “महिला सशक्तिकरण: प्रगति एवं चुनौतियां” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा तृप्ति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बी.ए. पंचम सेमेस्टर की अंजु ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के शौर्य भंडारी तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ. जया नैथानी और विभाग प्रभारी डॉ. जे.पी. त्यागी द्वारा प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. एस.एस. मौर्य, डॉ. ललित मोहन, डॉ. सुरेश चंद्रा, डॉ. लोतिका अमित, डॉ. मीनाक्षी नेगी सहित महाविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
आयोजन ने छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने का मंच प्रदान किया, जिसे सभी ने सराहा।